b2ap3_thumbnail_14l29.1.jpgb2ap3_thumbnail_14l29.2.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एम.एस.डब्ल्यू विभाग के विद्यर्थियों ने रीवा स्थित बाल संप्रेषण गृह एवं एकेएस वि.वि. का भ्रमण किया इस दौरान विद्र्यािथयों को संस्था के प्रमुख अधीक्षक जीतेन्द्र गुप्ता ने बाल अपराध एवं उससे जुड़ी न्यायालीन गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात विद्यार्थी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुॅचे । विद्यार्थीयों ने एपीएस विवि के एम.एस.डब्ल्यू विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव से मुलाकात कीे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना