सतना। एकेएस विष्वविद्यालय, सतना ने दिल्ली स्थित अर्ष प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक डाॅ. राजन सहनी का ‘‘बायोटेक अनुसंधान की नई दिशायें’’ नाम विषय पर वृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी तथा डाॅ. राजन सहनी ने किया। इंजी. सोनी ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय तथा अर्ष बाॅयोटेक प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली अब साथ-साथ मिलकर आलू के विषाणु रोगों के नियंत्रण के सरल तरीके ढूढ़ने हेतु सघन अनुसंधान कार्य की योजना पर कार्य करेंगे। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें तथा वैज्ञानिक अर्श प्राइवेट लिमिटेड के प्रयोगशाला में भी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परियोजना कर सकेंगे।
ये रहे उद्देश्य
अर्श प्राइवेट लिमिटेड के डाॅ. राजन सहनी ने आलू तथा कपास के उपर विषाणु रोगों के नियंत्रण पर वृहद योजना बनाने के लिए सलाह दी ताकि विषाणु रोगों से होने वाली फसलों की महान क्षति को रोका जा सकें। उन्होंने इस कार्य हेतु डाॅ. नीरज वर्मा से अपील किया कि दोनों संस्थायें मिलकर आलू के विषाणु रोगों के नियंत्रण का ाीघ्र हल ढूढ़ सकेंगे।
मीडिया विभाग
एकेएसविश्वविद्यालय, सतना