b2ap3_thumbnail_14l24.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा का रिसर्च पेपर आदर्श रिसर्च सेल, ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, बैंगलौर में प्रकाशन हेतु चयनित हुआ है। रिसर्च का विषय ‘‘प्राॅब्लम आॅफ एग्रीकल्चर सेक्टर एंड वेज आॅफ साल्व देम विथ स्पेशल रिफ्रेरन्स टू सतना डिस्ट्रिक्ट ’’ है
एकेएसयू में हुई राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर परिचर्चा

सतना।एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एन.एस.एस. विभाग द्वारा “राष्ट्रीय उपभेाक्ता दिवस“ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता के हितो के बेहतर संरक्षण एवं विवादों के निपटारे संबधी जानकारी दी।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना