b2ap3_thumbnail_14k29.1.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.2.jpgb2ap3_thumbnail_14k29.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना मे पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’’ द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना के सहयोग से ‘‘पालीथीन उन्मूलन मिशन स्वच्छ भारत क्लीन एकेएस ग्रीन एकेएस ’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाॅ, महेन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को पालीथीन निर्माण उनसे होने वाले धातक परिणाम एवं पालीथीन उन्मूलन के लिये किए जाने वाले कार्यो के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. आर.एस.परिहार,डाॅ.सी.एस.शर्मा,एवं डाॅ. दीपक मिश्रा, डाॅ. डूमर सिंह,का विशेष योगदान रहा।


एकेएस विश्वविद्यालय, सतना