b2ap3_thumbnail_14E20.jpg

उमरिया काॅलरी के बारे मे प्राप्त की जानकारी

एकेएस वि.वि. के ‘‘लर्निग व्हाइल डूइंग‘‘के विजन के तहत माइनिंग डिप्लोमा फोर्थ सेम के 50 विद्याथियों ने उमरिया स्थित प्राचीनतम, कॅालरी का भ्रमण किया।कंपनी के अधिकारियों ने यहाॅ सरफेस लेआउट, वेन्टिलेषन, लैम्प रुम,और कोल हैण्डलिंग के बारे में जानकारी प्रदान की तत्पष्चात विद्याथर््िायों ने माइन्स एरिया की कार्यप्रणली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

विद्यार्थियों का इन्होने किया मार्गदर्षन

एकेएस विवि के माइनिंग डीन डाॅ.जी.के. प्रधान एवं डाॅ. आर के शर्मा ने कॅालरी के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विशयों कन्वेयर वर्किग, एफ बोल्टिंग, वेन्टिलेषन सिस्टम, बोर्ड एवं पिलर के बारे मे उमरिया काॅलरी के अधिकारियों के मार्गदर्षन मे बताया कि काॅलरी मे कैसे कार्य अंजाम दिया जाता है विद्यार्थियों का कहना है कि ढाई कि.मी. के दायरे मे फैले अंडरग्राउंड एरिया के बारे में इतनी रोचक जानकारियाॅ प्राप्त हुई जो हमे भविश्य की स्किल्ड माइनिंग इंजीनियर के रुप मे कार्य करने मे अहम भूमिका निभाएंगी।यहाॅ विद्याथियों ने ब्लास्टिंग,ड्रिलिंग व एसडीएल मषीन से कोल लोडिंग प्रक्रिया के बारे मे भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्याथर््िायों केा सफलतापूर्वक भ्रमण पूर्ण करने पर बधाई दी है

 

एकेएसयू में ‘‘कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ पर पाँच दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा दिन

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के षैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन तीनों सेषन मे ‘‘कन्फिगरेषन एण्ड स्टेटिक राउटिंग ,राउटिंग इन्फारमेषन प्रोटोकाल ,व ईआईजीआरपी ‘‘पर किया गया।नाइटर चंडीगढ़ के प्रषिक्षक मुकुल सिंह ने व्याख्यान दिया व रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के षिक्षकों एवं एकेएस विष्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। विशय विषेशज्ञ ने प्रतिभागियों के प्रष्नों के आॅनलाइन रिप्लाए भी दिए।बुधवार को तृतीय दिन ‘‘ओएसपीएल ‘‘पर रोचक जानकारी दी जाएगी।