b2ap3_thumbnail_14k30_20151009-102125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151009-102126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151009-102127_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20151009-102131_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20151009-102133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20151009-102135_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151009-102137_1.jpgएकेएस वि.वि. व राजीव गाॅधी काॅलेज के 250 छात्रों नें कन्सीआर्ज टेक्नाॅलाॅजी द्वारा आयोजित कैम्पस में विभिन्न पदों हेतु जिनमें बेब डिजायनर,वेब डेव्हलपर, ह्यूमन रिसोर्स एवं सिस्टम मैनेजर पदों के लिए सहभागिता दर्ज कराई।चार चरणों की चयन प्रक्रिया में एमबीए,एम.एस.सी,सी.एस.,बीसीए,बीएससी,आई.टी.बी.टेक.सीएसआइटी ईसी,एमसीए,बीबीए,बी.एस.सी.(आई.टी).एमएससी(आई.टी)के छात्रों का चयन प्रतिष्ठित साॅफ्टवेयर कंपनी कन्सियार्ज प्रा.लि.,लखनउ ग्रुप आॅफ कम्पनीज द्वारा किया गया।टेªनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा,ग्रुप डिस्कशन, और पर्सनल इंटरव्यू,टेक्निकल इंटरव्यू के आधार पर किया गया।वि. वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर परिणाम देने की शुभकामनाएं दी है।

ये हुए चयनित
चयनित छः विद्यार्थियों में आयुष्मान सिंह परिहार( बीबीए), तुषार केसरवानी( बीसीए), रूबी अवस्थी( बीबीए), रिचा निगम( एमबीए ), गंगा सागर शुक्ला( एमबीए ), अनुश्री परिहार( एमबीए ) शामिल है। कैम्पस के दौरान डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा,आदर्श सिंह,मनोज सिंह रजनीश तिवारी की भूमिका अहम रही।

 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना