भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत वि.वि. का पेटेंट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 301
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत वि.वि. का पेटेंट
लाइट वेट एल्यूमिनियम -बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत लाइट वेट एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट शीर्षक से पेटेंट प्रकाशित किया है। सामग्री को मैकेनिकल इंजी.विभाग की प्रयोगशाला में एल्यूमिनियम और बोराॅन कार्बाइड पाउडर का उपयोग करके विकसित किया गया । इस संपूर्ण सामग्री को हलचल कास्टिंग प्रक्रिया द्वारा विकसित किया गया है इसके विभिन्न परीक्षण जैसे तनन परीक्षण, संपीडन परीक्षण, कतरनी परीक्षण आदि एकेएस वि.वि. की प्रयोगशाला में ही किए गए। इसके अच्छे परिणाम आए और विकसित सामग्री हल्के वजन की पाई गई है। इसमें वजन अनुपात के लिए उत्कृष्ट ताकत है। एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स सस्ता होने के साथ सुलभ भी है। इसे एअरोस्पेश उद्योग, आटोमोबाइल उद्योग, जहाज उद्योग आदि में जगह मिलने की काफी संभावनाऐं हैं। एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट मशीनेबिलिटी पहलू की जाॅच करने के लिए विकसित मार्शल को इलेक्ट्रिक आर्क मशीनिंग और इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज मशीनिंग जैसी उन्नत मशीनिंग प्रक्रियाओं का उपयोग करके भी सफलतापूर्वक मशीनीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक आर्क मशीनिंग के लिए सेटअप एकेएस वि.वि. में ही डेव्हलप किया गया है। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय की इस उन्नत पेटेंट को हासिल करने के लिए वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं।