एकेएस विश्वविद्यालय में 19 एवं 20 मई, 2015 को टेलीकाॅम कम्पनियों (रिलायन्स ग्रुप, आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन) का मेगा ओपन कैम्पस का आयोजित हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के कई महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 500 सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। कंपनी द्वारा 100 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
इन संकाय के विद्यार्थी हुए शामिल
मेगा ओपन कैम्पस के पहले दिन एकेएस विश्वविद्यालय के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के एम.सी.ए, बी.ई. एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों में इस मेगा कैम्पस का जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी ने एकेएस विश्वविद्यालय को बधाइयाँ दी है।
इन पदो पर होगी नियुक्ति
ओपन कैम्पस में चयनित 100 विद्यार्थियों को कंपनी की विभिन्न शाखाओं में आर.एफ. इंजीनियर, बी.टी.एस इंजीनियर एवं ड्राइव टेस्ट जैसे पद पर रिक्रूट किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को चेयरमैन अनंत कुुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी द्वारा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना