सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुधनी एवं उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा के निदेशक ओमकार सिंह एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक इंजीनियर जे.जे. आर नरवरे तथा सुनील कुमार पटिल के निर्देशन में रेग्युलर कोर्स 1 अगस्त 2014 से 30 अगस्त 2014 तक ट्रेनिंग प्राप्त करगें। टेªनिंग के दौरान छात्रों को समस्त यंत्र एवं कृषि की परंपरागत विधियों के स्थान पर मशीनों का प्रयोग कर लाभ को कैसे बढ़ाया जाए। कृषि के क्षेत्र में आने वाले सूक्ष्म से बड़े स्तर तक के उपकरणों का विकास एवं निर्माण करने का तकनीकी ज्ञान दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि टेªनिंग मे नवीनतम टेक्नोलॉजी के माध्यम से फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी, खाद और बीजों पर तरह-तरह के रिसर्च करना सिखाया जा रहा  हैं। इसके अलावा एग्रीकल्चर  मैकनाइजेशन के तहत भूमि संरक्षण, जल व मृदा संरक्षण, सिंचाई व्यवस्था तथा बायोलॉजिकल सिस्टम में तकनीक प्रयोग की भी ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को दी जा रही है। इस तरह एकेएसयू के कृषि इंजीनियरिंग के छात्र  प्रोफेशनल एग्रीकल्चर इंजीनियर के रुप में

अपनी नॉलेज और स्किल डेवलप कर रहे है

। b2ap3_thumbnail_Untitled-1_20140820-080130_1.jpg