एकेएस यूनिवर्सिटी में कैम्पस ड्राइव 22 एवं 25 जुलाई 2014 को सतना।
ऐकेएस यूनिवर्सिटी सतना में कैम्पस ड्राइव का आयोजन 22 एवं 25 जुलाई 2014 को किया जाना है। । इस बात की जानकारी डायरेक्टर अमित सोनी ने दी है। कैम्पस ड्राइव के बारे मे डायरेक्टर अमित सोनी ने बताते हुए कहा कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना एवं राजीव गांधी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थी भी इसमे भाग लेगें। कैम्पस ड्राइव में रिलायंस टेलीकाॅम ,एएडीईसीओ जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ आकर विद्यार्थियों का चयन करेगी। मेगा कैम्पस में एमबीए,बीबीए,बी़ काम ,बीसीए, इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) संकायों के विद्यार्थी भाग लेगें प्रतिभागी छात्र कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के लिये अपने दस्तावेज भी लायें जिनमे रेज्यूम 2, फोटोग्राफ 4, आईडीप्रूफ ,काॅलेज आईडी ,अटेस्टेड मार्कशीटस, काॅलेज डेªस कोड आवश्यक है। विस्तार से जानकारी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना की वेबसाइट से ली जा सकती है या कार्यालयीन समय पर एकेएस विश्वविद्याल, शेरंगज से प्राप्त की जा सकती है