b2ap3_thumbnail_0.JPGb2ap3_thumbnail_1_20170901-062356_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20170901-062401_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170901-062406_1.JPG                            सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में जापान की मल्टीनेशनल कंपनी टकाटा इंडिया लिमिटेड ने ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के साथ सिगरौली,सीधी,बैढन,शहडोल,रीवा,सीधी एवं विन्ध्य के तकरीबन सभी काॅलेज के 300 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में नियमित रुप से ओपन ओर क्लोज्ड कैम्पस हो रहे हैं जिससे छात्र चयन का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे कंपनी के एच.आर ने बताया कि एकेएस वि.वि. मे उनका अनुभव शानदार रहा और छात्र प्रतिभावान एवं योग्य है उसी के साथ वि.वि. के एकेडमिक एक्सीलेंस ने भी उन्हें प्रभावित किया। भारतवर्ष मे टकाटा इंडिया लिमिटेड के दो प्लान्ट चेन्नई और नीमराना मे हैं वि.वि. द्वारा आयोजित  कैम्पस में छात्रों का चयन आॅपरेटिंग इंजीनियर्स ट्रेनी के रुप मे किया गया है। चयनित कैन्डीडेट्स में शिववीर सिंह,अनूप कुमार,सुजीत तिवारी,दीपान्सू पाण्डेय,अतुल सिंह,अरुणेन्द्र सिंह,जोगेन्द्र कुशवाहा,दीपभास्कर सिंह,प्रीती सिंह,अनुराधा ताम्रकार,पूजा शर्मा,जारावती शाह,डाॅली सामन्त,रोशनी कोरी,श्र्रद्वा गौतम,राशि कोरी,संध्या सिंह,वंदना बहेलिया का चयन किया गया कंपनी के एच आर द्वारा विद्यार्थियों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के बाद किया गया इनका सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम रखा गया है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के छात्रों ने कैम्पस मे सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी के एच.आर. ने बताया कि सभी छात्र-छात्राऐं चेन्नई के लिए चयनित किए गए हैं इनके भविष्य में कॅरियर विकास की व्यापक संभावनाऐं है।छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दीं है।