b2ap3_thumbnail_Asphalt-8.jpgb2ap3_thumbnail_dansya.jpgb2ap3_thumbnail_poster.jpgb2ap3_thumbnail_science-revival.jpgb2ap3_thumbnail_tech-exhibito.jpgb2ap3_thumbnail_thetario.jpgb2ap3_thumbnail_tillage.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के प्रांगण में 3 दिवसीय मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-18’ का भव्य शुभारंभ दिनांक 26 फरवरी 2018 को दिन सोमवार को प्रातः 9 बजे चेयरमैन इंजी. अनंत सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. जी.के. प्रधान, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, समस्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकगण एवं समस्त प्रतिभागियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण द्वारा किया जायेगा। इस मेगा टेक्निकल फेस्ट के माध्यम से प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा का परिचय देने के लिये मंच प्रदान करना हमारा लक्ष्य है जिससे उनके शैक्षणिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी निरंतर होता रहे। इस मेगा टेक्निकल फेस्ट की विशेषता यह है कि इसमें प्रदेश/जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 1500 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाया है। इस फेस्ट के अंतर्गत 50 से अधिक तकनीकी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करवाई जायेंगी और विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।