सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्तवाधान मे मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन डेवलपमेंट विषय पर 25 एवं 26 सितम्बर को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ।इस बारे मे जानकारी देते हुए कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में हैकप्लैनेट् टीम नोयडा के स्पीकर पुरूषोŸाम देवगन एन्ड्रायड् एक्सपर्ट उपस्थित प्रतिभागियों को मोबाइल एन्ड्रायड् एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी देगें । एन्ट्री पार्टीपेशन के लिये अंतिम तिथि 23 सितम्बर है। विषय के बारे मे विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट या से कार्यालय से कार्यालयीन समय पर ली जा सकती है।