सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये दिलीप कुमार मोहन्ती (एचआर हेड, रिलायंस सीमेन्ट लिमि. मैहर) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर किया गया, तत्पश्चात मि.मोहन्ती ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं कैम्पस टू कारपोरेट कंडक्ट से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। कारपोरेट जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए खुद में स्पीड, कम्युनिकेशन, टीम प्लेयर, हेल्थ, थ्योरिटिकल टू प्रेक्टिकल नाॅलेज, लीडरशिप क्वालिटी, एबिलिटी टू वर्क अन्डर स्ट्रेस जैसे गुण विकसित करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने कारपोरेट जगत की महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराया। इस अवसर पर समस्त संकायों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग हेड डाॅ. एम.के. पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम मे एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेक्टर अवनीश सोनी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस धाकरे, इं. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ कमलेश चैरे, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं सूर्यप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।