b2ap3_thumbnail_IMG-20181024-WA0001.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की स्पोर्ट्स टीम अपने मुकाबलों के लिये रवाना हो गई है। फुटबाल के यह मुकाबले युनिवर्सिटी एसोसियेशन में शामिल टीमों के साथ खेले जाने हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय और बाबूलाल सिंह ने बताया कि 16 सदस्यीय टीम विजेता बनने की उम्मीद लिये गुआहाटी पहुंची है। फुटबाल टीम का नेतृत्व कर रहे कप्तान के अनुसार टीम में जोश, जज्बा और जीतने का जबर्दस्त दमखम है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम ने मुकाबले प्रारम्भ होने से पूर्व टीम ने जबर्दस्त तैयारियां की हैं और वि.वि. में खेले गये सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यही उत्साह अब सम्भलपुर गुवाहाटी में खेले जाने वाले मुकाबलों में दिखेगा। टीम के रवाना होने पर वि.वि. के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन से खेलने की नसीहत दी है और उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।