सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फैकल्टी आफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नालॉजी विभाग द्वारा “इंजीनियर्स-डे 2014 “ के अवसर पर “ भारतीय इंजीनियरिंग को विश्व स्तरीय बनाना “ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेसरैया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर. के श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितम्बर को भारत के सबसे बड़े इंजीनियर माने जाने वाले भारत रत्न डाॅ. मोक्षगुंडम विश्वैश्वरैया के जन्मदिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इन्होने विश्वेसरैया की कार्यशैली तथा उनके द्वारा किए गए कार्याे के बारे में जानकारी देते हुय कहा इंजीनियर अगर चाहे तो वह कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर सकता है।एकेएसयू के युवा इंजीनियर विद्यार्थियों को ईमानदारी एवं अपने कार्य के प्रति सकारात्मक सोच से कार्य करने के साथ डॉ. विश्वेस्वरैया के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई एवं अपने भविष्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई । कार्यक्रम में सिविल,मैकेनिकल,माईनिंग,इलेक्ट्रिकल,इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।