सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के परिसर में 68वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने ध्वजारोहण कर किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया।कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने आजादी के संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया एवं कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन मूल्यों को प्राप्त करना एवं जीवंत बनाए रखना हमारा प्रमुख उद्ेश्य होना चाहिए। प्रो. आमीर हसीब सिद्दीकी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) प्रथम वर्ष सीएस फाउन्डेशन की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गए।स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया।