अपरिहार्य कारणो से एकेएस विष्वविद्यालय में आयेाजित होने वाली बीण्एड के एन्ट्रेन्स एग्जाम की तिथि 18 मई के स्थान पर 01 जून 2014 कर दी गई हैै। जबकि फार्म भरने की अन्तिम तिथि 16 मई 2014 के स्थान पर 30 मई 2014 कर दी गई है। फार्म एकेएस विष्वविद्यालय की बेब साइट पर अॅानलाइन व एकेएस विष्वविद्यालय परिसर से अॅाफ लाइन भी भरे जा सकते है। एकेएस विष्वविद्यालय प्रबन्धन ने इस जानकारी की घोशणा की है।

राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में प्रैक्टिकल एक्जाम 18 व 19 को
सतना- माखनलाल चतुर्वेदी राश्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विष्वविद्यालय से संबद्ध राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में संचालित बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 मई 2014 को प्रातः 09 बजे से दोप. 12 बजे तक संचालित की जायेगी। इसी क्रम में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर रेग्युलर की प्रायोगिक परीक्षा 18 मई को ही दोप. 01 बजे से सायं 04 बजे तक संचालित होगी। 19 मई को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक बीसीए छठवंे सेमेस्टर रेग्युलर की परीक्षा राजीव गांधी कम्प्यूटर कालेज में होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी निर्धारित समय पर कालेज में उपस्थित हों।