इस बार मनायेंगे बिना पानी की होली

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के विशाल प्रांगण में हजारों की संख्या में छात्रों ने एक स्वर में शपथ ली कि ‘‘पर्यावरण संरक्षण’’ के लिए कृत संकल्पित होकर हम यह शपथ लेते है कि होली का त्यौहार आपसी भाई-चारे और सौहार्द का त्यौहार है और हम युवा इस बात पर भरोसा करते है कि ‘‘हम बदलेंगे युग बदलेंगा’’ समूह में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने एकेएस यूनिवर्सिटी के फैकल्टीज की उपस्थिति में शपथ ली जिसका मूल विषय था प्रकृति के करीब जाना तथा प्रकृति सम्मत व्यवहार करना। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रायें समाज की जागरूकता व समाज में फैली विषमताओं के खिलाफ जागरूकता का अहम हिस्सा रह चुके हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने एक स्वर में एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी।