b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150723-065955_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150723-065955_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150723-065956_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150723-065957_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150723-065958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150723-065959_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150723-070000_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150723-070002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150723-070001_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-11_20150723-070003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-12_20150723-070004_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-13.jpgसतना। एकेएस विश्वविद्यालय डिप्लोमामैकेेनिकल इंजीनियरिंग सिक्स्थ सेमेस्टर के 15 होनहार छात्रों का चयन इंडियन वायर हार्नेस मैन्युफैक्चरिंग एण्ड सेल्स कंपनी टाटा यजाकी अहमदाबाद के लिये हुआ है।
हार्नेस मैनयुफैक्चरिंग की लीडिंग कंपनी है यजाकी
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि टाटा यजाकी कंपनी कार, होम सोसायटी, सोलर इक्विपमेंट ,गैस इंक्विपमेंट, की अहमदाबाद की लीडिंग कंपनी है
ये हुए चयनित-विद्यार्थी हर्षित -किया माॅ पिता का नाम रोशन
कंपनी में चयनित विद्यार्थियों में राहुल कुमार, आशीष सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, अजय सिंह, शीवेन्द्र शुक्ला, कमलेन्दर, मृत्युंजय सिंह, जीतेन्द्र कुमार पटेल, आवेश पाण्डेय, अमित शर्मा, आशीष कुशवाहा इत्यादि हैं। इनका चयन सी.एन.सी. आपरेटर पद के लिये पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि चयनित विद्यार्थियों की एनुअल पैकेज 2.50लाख नियत की गई है।
इनसे मिली बधाइयाॅ
चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिये विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वी.पी. सोनी, कुलपति डाॅ. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुपलति डाॅ हर्षवर्धन,डायरेक्टर अवनीस सोनी ,विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डाॅ पंकज श्री वास्तव ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं यजाकी कंपनी का आभार माना। विद्यार्थियों ने कहा कि यह संभव हो पाया है एकेएस वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस की बदौलत जो हमने डिप्लोमा मेैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान सीखा ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना