b2ap3_thumbnail_cycle-yatra.JPGb2ap3_thumbnail_cr-2.JPGb2ap3_thumbnail_cr5.JPGb2ap3_thumbnail_cr33.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों से महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट ने मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से महाराष्ट्र के वर्धा, सेवाग्राम तक की यात्रा पर है। यात्रा 23 अगस्त को प्रारंभ हुई और 8 सितम्बर को यह अंतिम पडाव की तरफ जाएगी इस मौके पर गाॅधी जी के जीवन, दर्शन अैोर सिद्वान्तों पर चर्चा करते हुए सभागार में अतिथियों ने गाॅधी दर्शन पर अपने प्रबुद्व विचार रखे,स्वच्छता,स्वावलंबन,समाजसेवा,देशसेवा इत्यादि दर्शन के प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम में डाॅ.बाला लखंदर, डाॅ.मनोज तिवारी, एकेएस वि. वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्रभुदयाल शर्मा, महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, पंकज उर्मलिया के साथ वि.वि. की एनएसएस यूनिट के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।