सतना। नोर्डिया साइंटिफिक प्राइज एकेएस के एडवाइजर टू वाइस चांसलर प्रो. उदय कुमार को नोर्डिया साइंटिफिक अवार्ड से नवाजा गया है। इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान में प्रो. उदय कुमार लोलिया यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्नालाॅजी स्वीडन में कार्यरत हैं और एकेएसयू में विजिटिंग प्रोफेसर हैं।