सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में बाल दिवस के अवसर पर फार्मसी एवं बी.एड. विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर विस्तृत जानकारियां दीं। वहीं बी.एड. विभाग में विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से सी.पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।