b2ap3_thumbnail_14D15.jpg

विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय मैकेनिकल इजी. (डिप्लोमा) विभाग के विद्यार्थियों ने ‘‘आॅन-हैन्डस प्रैक्टिकल टेªनिंग’’ के लिए दक्ष फैकल्टी वरूण शंकर गुप्ता के साथ गियर टेक्नालाॅजी में गुणवत्तापूर्ण एवं ज्ञानवर्धक प्रैक्टिकल किये इस दौरान विद्यार्थियों ने मशीन डिजायन एवं मशीन ड्राइंग भी किये। मैकेनिकल इजी. (डिप्लोमा) के 45विद्यार्थी प्रैक्टिकल के दौरान उपस्थित रहें।