b2ap3_thumbnail_14C151.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत सतना के बजाज कैपिटल प्रा.लि. कंपनी के जोनल एचआर अधिकारी अफसर खान द्वारा प्रोफाइल प्रेजेन्टेशन से हुई। तत्पशचात सभी विद्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू किया गया।

इस संकाय के विद्यार्थी रहे शामिल

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में प्लेसमेंट के दौरान राजीव गांधी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के बी.बी.ए. के 30 विद्यार्थी शामिल हुए। कैरियर सेमिनार के दौरान रजनीश तिवारी, नीलकांत द्विवेदी,, भावना श्रीवास्तव, जोयता बैनर्जी का विशेष सहयोग रहा।

कम्पनी के एचआर जोनल अधिकारी अफसर खान ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शीघ्र ही कम्पनी द्वारा ट्रेनिंग के लिये बुलाया जायेगा एवं बजाज कैपिटल प्रा.लि. के सतना रीजन में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जिक्यूटिव के पद पर पोस्टिंग दी जायेगी।