b2ap3_thumbnail_14k28.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में एनर्जी कनजर्वेशन डे पर वर्कशाप 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी इस बात की जानकारी देते हुए माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि इस विषय पर वर्कशाप मे एच. आर. हेड रिलायंस सीमेंट दिलीप मोहन्ती हेड माइन्स संजय गुप्ता कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगें। डाॅ. प्रधान ने कहा कि रिलायंस सीमेंट के यूनिट हेड सुनील सचान की उपस्थित भी संभावित है।

एकेएसयू में विश्व एड्स दिवस पर होगी परिचर्चा

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना मे ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’’ द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा । इस बारे मे जानकारी देते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने दी।