“सस्टेनेबल डवलेपमेंट इन मिनिरल एंड अर्थ रिर्सोसेस ” विषय पर सेमीनार
सतना। सेमीनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एकेएस यूनिवर्सिटी के माइनिंग डीन ने बताया कि सेमीनार के आर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रोफेसर एस. जयन्तु ,एन.आई.टी. रूड़की होगे। इस सेमीनार की थीम ‘‘जियोलाॅजी, मिनिरल रिर्सोसेस, एग्रीकल्चर इनोवेशन, न्यू टेक्नालाॅजी और एनर्जी कनजर्वेशन ’’होगी। सेमीनार में प्रमुख रूप से माइनिंग क्षेत्र के मुद्दों और प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। ये मेगा सेमीनार जून में रखा जाएगा। सेमिनार मे वृहद कार्यक्रम पर चर्चा हेतु एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार मे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।