एकेएस विश्वविद्यालय में एलोलाइन टेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, भुवनेश्वर शनिवार 13 फरवरी को ”ग्रैजुएट् ट्रेनी इंजीनियरों” का चयन करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय ने बताया कि छात्रों का चयन ”ग्रैजुएट् ट्रेनी इंजीनियर” पद के लिए 3 लाख के एनुअल पैकेज पर किया जाएगा। कैम्पस में एकेएस विश्विद्यालय के बीटेक इलेक्ट्रिकल, सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थी भाग लेंगें।