b2ap3_thumbnail_peeth.JPGb2ap3_thumbnail_peeth1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अल्प प्रवास पर पधारे आचार्य पं. झम्मन प्रसाद शास्त्री, पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. ने बताया कि पंचविंशति पट्टाभिषेक वर्ष प्रतिपूर्ति महोत्सव का पावन कार्यक्रम सतना में आयोजित किया जायेगा। सतना का कार्यक्रम मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित होगा, समस्त कार्यक्रम 15 दिवसीय होगा जो 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रहेगा। पुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे। एकेएस वि.वि. में शिक्षा के उन्नयन पर कार्यक्रम 13 दिसम्बर को आयोजित होगा जिसमें शिक्षा, तकनीक, धर्म, विज्ञान इत्यादि पर महाराज जी चर्चा करेंगे। आयोजन 12 बजे से 1.30 बजे तक होगा। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ माता की जय हो, गौहत्या बन्द हो और भारत अखण्ड हो की अलख जगाता हुआ यह कार्यक्रम सतना, कटनी, उज्जैन, मैहर, देवास, भोपाल के साथ रायपुर में धर्मसभाओं के साथ सम्पन्न होगा। सतना में महाराज जी का आगमन सारनाथ एक्सप्रेस से होगा और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया जायेगा। आयोजन समिति में रामावतार चमड़िया, अवनीश सोनी, दीपक अग्रवाल, हरिओम गुप्ता और महेन्द्र सिंह रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आदि शंकराचार्य जी का जन्म केरल के काल्टोनाम ग्राम में वैशाख शुक्ल पंचमी, रविवार, युधिष्ठिर संवत् 2661, कली संवत् 2595, ईश्वी सन् से 507 वर्ष पूर्व हुआ था। गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी जी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज द्वारा यह पीठ स्थापित की गई थी। अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज के आगमन की समस्त जानकारी पं. झम्मन प्रसाद शास्त्री ने दी।इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।