सतना, मंगलवार को नोयडा की प्रतिष्ठित माइक्रान साॅफ्ट कार्पोरेशन कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गाॅधी गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन के बीएससीआईटी, बीसीए , एमसीए, एमएससी सीएस के 60 छात्र-छात्राओं के बीच 12 प्रतिभागियों का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर्स पद के लिए किया। चयनित छात्रों में कामना श्रीवास्तव राजप्रीत सोनी,शीबा यादव, प्रिया गुप्ता ,सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ,हेमन्तलाल रजक सभी (एमसीए), आकांक्षा सोनी हर्षिता अग्रवाल, प्रियंका मिश्रा पायल तनवानी (बीएससीआईटी) ,पूजा साहू ,पूजा राॅय ( बीसीए) , शामिल है। एकेएस के विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय,, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।