b2ap3_thumbnail_unnamed_20170610-045215_1.jpg
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्रों को विभिन्न नामी गिरामी कंपनियों में अनवरत हो रहे प्लेसमेंट से कार्य करने का अवसर मिल रहा है छात्र छात्राओं को कैम्पस के माध्यम से लगातार चुना जा रहा है । वि.वि.ने कैम्पस में शानदार रिकाॅर्ड कायम करते हुए शत प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट का ध्येय रखा है। एसोचैम द्वारा बेस्ट युनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजे गये विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विभिन्न संकायों के छात्रों के लिए देश की प्रतिष्ठित कंपनियों मे कैम्पस द्वारा छात्रों का चयन हो रहा है। इसी कडी में सिजेन्टा लिमि.,पूना ने एग्रीकन्चर संकाय के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को वि.वि. मे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। कैंपस ड्राइव में एकेएस वि.वि. के बी.टेक,एग्रीकल्चर एवं एमएससी,एग्रोनाॅमी के 12 छात्र चयनित हुए। छात्रों नेे अपने चयन के लिए वि.वि. की शिक्षा प्रणाली एवं फैकल्टीज के प्रति आभार माना है। छात्रो के चयन पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।