b2ap3_thumbnail_4eefc2e1-abfe-4709-b4b3-14fc107191fb.jpgb2ap3_thumbnail_46969423-807b-4196-8dce-92bddd9aa108.jpgb2ap3_thumbnail_cbba5505-79ed-4aaf-96ae-ff1a7b277cfd.jpg
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘टेक महिन्द्रा नोयडा‘‘ ने मेगा ओपेन कैम्पस का आयोजन किया। ‘‘टेक महिन्द्रा नोयडा‘‘ के कैम्पस मे पूरे प्रदेश से 450 प्रतिभागियों ने उपस्थित दर्ज करायी। प्रतिष्ठित कम्पनी ‘‘टेक महिन्द्रा ‘‘ ने 12 छात्रों का चयन ‘‘ सिस्टम सर्पोट इंजीनियर‘‘ के तौर पर किया। एकेएस वि. वि. के हर्षिता त्रिवेदी, रागिनी सिंह, आनंद सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी ने चयनित होने मे सफलता प्राप्त की। कैम्पस मे जबलपुर , भोपाल, कटनी, पन्ना ,सागर से आॅल ग्रैज्युएट एवं पोस्ट ग्रैज्युएट विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय के साथ सभी डीन एवं डायरेक्टर्स ने बधाई दी है। कंपनी ने 1.8 पर एनम के पैकेज पर छात्रों का सेलेक्सन किया।