b2ap3_thumbnail_0a10af76-afc5-4125-953c-7e0dc6899862.jpgb2ap3_thumbnail_9043005e-5449-404e-90ce-093c95a7cf78.jpgb2ap3_thumbnail_28483030-f999-49dc-b7a6-2d2110ad8f59.jpgb2ap3_thumbnail_acc02e4c-b811-4a85-a355-23e6b889a3ce.jpgb2ap3_thumbnail_b5f5131b-646f-44bc-b0e1-2a5056073594.jpgb2ap3_thumbnail_c99d779c-c035-4d9b-8d0a-25177756326a.jpgb2ap3_thumbnail_cf72c1b8-1b10-452e-8b74-24454309467f.jpgb2ap3_thumbnail_dccdce2d-5b97-4702-adc7-06f8dd3a6f8c.jpgb2ap3_thumbnail_fa00a179-d898-46b2-9d9b-98e8ad52e3c8_20160517-053856_1.jpg
सतना।विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय नियमित कैम्पस हो रहे है और हर स्ट्रीम के विद्यार्थी अपने कूरियर मुकाम प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को बायोटेक क्षेत्र की प्रतिश्ठित कंपनी बाॅयोआॅल्टस फार्मास्यिूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई ने कैम्पस में बी.एस.सी. बाॅयोटेक, एम.एस.सी. बाॅयोटेक, बी.फार्मा एवं एम.बी.ए. के 70 विद्यार्थियों से ग्यारह छात्रों का चयन किया। 11 विद्यार्थियों का चयन सप्लाई मैनेजर एवं मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए 2.4 पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया। गौरतलब हे कि एकेएस वि.वि. विन्घ्य क्षेत्र में सर्वाधिक कैम्पस प्लेसमेंट के नजरिए से अव्वल है और अब तक पास आउट छात्रों का शत-प्रतिशत कैम्पस चयन हो चुका है जो देश- विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं।छात्रों ने चयन पर कहा कि हम सब वि.वि. की उन्नत पठन-पाठन प्रणाली की बदौलत चयनित हो सके । छात्रों में रिया खिलवानी,बीरेन पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, शिवम द्विवेदी, मृत्युन्जय शेखर, अमर द्विवेदी, एकता बरखड़े, विवेक अग्निहोत्री काजल द्विवेदी ,प्रिया त्रिपाठी शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सेानी,कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय एवं बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी।