सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में नियमित रुप से कैम्पस के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है एकेएस वि.वि. में कैम्पस करने वाली कंपनियों के बढते कदमोंसे छात्र-छात्राऐं चयनित होकर अपने सपने साकार कर रही हैं। इसी कडी में शेख इमरान,मनीष कुशवाहा,रुचि दुबे,आकांक्षा अग्रवाल,आशुतोष केशरी,जावेद खान,काजल आर्या,रश्मि तिवारी,कृष्ण कुमार,जीतेन्द्र पाण्डेय,शुभम कुमार का चयन किया गया है। यह सभी वि.वि. के विभिन्न संकाय जिनमे एमबीए,बीएसस.,एम.एससी,बीबीए,बी.काॅम,एम.काॅम,बीसीए,पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिये रिटेन टेस्ट ओर इंटरव्यू हुआ। इनका सैलरी पैकेज 1.44 लाख पर एनम निधा्ररित किया गया है, चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र इन्दौर है। ट्रिफेट रिसर्च सेंटर प्रा.लि. इन्दौर के मार्केटिंग एवं चयन प्रमुख ने एकेएस वि.वि. के छात्रों को बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि भविष्य में कम्पनी एकेएस वि.वि. में कैम्पस के आयोजन करेगी और कई छात्रों का चयन किया जायेगा। इनके चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।