सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंटर फार इंटरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेल द्वारा फैकल्टी इनहैन्समेंट कार्यक्रम आर्गनाइज किये जाते है। इसी कड़ी मे मैथेमेटिकल साफ्टवेयर के लिये आॅन लाइन वेबिनार क्लासेस आॅन हैं। इस प्रक्रिया के तहत एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅन लाइन रिसेन्ट,इंडस्ट्री ओरिएण्टेड एवं एकैडमिक लेटेस्ट एण्ड मोस्ट जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। फैकल्टीज में स्किल इनहैन्समेंट की दिशा में यह काफी कारगर है क्योंकि यह टू वे कम्युनिकेशन है जिसमें देश विदेश के विषय विशेषज्ञ फैकल्टीज से नाॅलेज शेयर करते हैं । एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए फैकल्टीज के लिये नियमित रूप से इंटरप्रिन्योरशिप स्किल डेवलपमेंट सेल के माध्यम से आज तक की नवीन जानकारियां और शोधों से अपडेट रखता है। जिससे तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहे स्टूडेंट्स वल्र्ड लेवल की जानकारियों से रू-ब-रू हो रहे हैं। टीसर्च के अपडेशन से विद्यार्थी महज परीक्षा पास करने के लिये नहीं पढ़ता बल्कि रियल स्किल डेवलपमेंट करता है। समय के साथ टीचर्स की नवीन जानकारियों से अपडेट रहने से फायदा यह होता है कि स्टूडेंट्स वल्र्ड क्लास इंडस्ट्री ओरिएन्टेड क्वालिटी एज्युकेशन प्राप्त करते हैं। स्टूडेंट्स को दक्ष बनाने में एकेएस विश्वविद्यालय में केस स्टडी, लर्निंग, इंटिलेक्चुअल स्पोर्ट्स, प्रेजेंटेशन्स, ग्रुप डिस्कशन के साथ रोल प्लेइंग अहम है।