b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20151107-090129_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20151107-090132_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20151107-090133_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20151107-090135_1.jpgकैम्पस में चयन पर छात्रों ने कहा ‘‘तैयार हैं हम-करेंगें वि.वि. एवं परिवार का नाम रोशन‘‘

एकेएस वि.वि.के छात्र-छात्राऐं निधी तिवारी,सवरजीत सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,ऋषभ द्विवेदी, रामप्रभाव शुक्ला, प्रवीण कुमार का चयन प्रतिस्ठित ‘‘स्कोप टेलीकाॅम प्रा. लि., चंडीगढ़ द्वारा आयोजित कैम्पस में साइट इंजीनियर पद के लिए किया गया चयनित छात्रों में हर्ष है और उम्मादें आसमान पर है। गुरुवार को एकेएस के 150 छात्रों को चयन प्रक्रिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। कंपनी के एच.आर. मैनेजर नें वि.वि. के चुने छात्रों को बेहद प्रतिभाशाली बताया और कहा कि हम एकेएस में फिर से आकर और प्रतिभावान छात्रों का चयन करेंगें। कैम्पस में बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए । 10 प्रतिभागियों का चयन 2.35 लाख पर एनम पर किया गया है ।छात्रों नें अपने चयन के लिए एकेएस के ‘‘थिंक ग्लोबल,एक्ट लोकल‘‘ अध्ययन प्रणाली का आभार माना जिससे छात्रों को जानकारी पूर्ण एवं पै्रक्टिकल नाॅलेज मिलता है।चयनित छात्रों निधी तिवारी एवं अतुल शुक्ला नें कहा कि हमे टेªन्ड़ करनें में वि.वि. में स्थापित टेªनिंग एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट ने अहम भूमिका निभाई और हम अपने चयन के लिए वि.वि. के आभारी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना