b2ap3_thumbnail_15a30.jpgराज्य शासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को एकेएस वि.वि. में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदो की स्मृति मे सभी गतिविधियाॅ रोककर दो मिनट का मौन रखा गया।सभी फैकल्टीज के डीन,विभागाध्यक्षों एवं स्टूडेन्टस ने मौन कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई।

एकेएसयू के 11 छात्र रेक्ट्रा आई.टी ग्रुप के लिए चयनित

सतना। मेगा कैम्पस ड्राइव में आई. टी. सर्विसेज ‘‘रेक्ट्रा आई.टी. इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड इंदौर’’द्वारा कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव मे एकेएस यूनिवर्सिटी एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के11 छात्रों का चयन एमबीए, बीबीए, बीसीए, बी.काम , बीएससी आईटी, एम.सी.ए, एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके आधार पर चयनित विद्यार्थियों को साॅफ्टवेयर डेवलपर ,इंटरनेट मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जक्यूटिव के पद पर रिक्रूट किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों मे शिवम,विपेन्द्र,विवके,प्रभात,अभिषेक,सौरभ,पलक,आशीष,अजेन्द्र,प्रमोद एवं तरुणेन्द्र शामिल हैं वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत कर मुकाम पाने एवं उज्जवल कॅरियर के लिए शुभकामनाऐं दी हैं ।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना