b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160910-055846_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘स्मार्ट सिटी’’ की अवधारणा समस्या एवं समाधान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 10 एवं 11 सितम्बर 2016 को आयोजित की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की स्मार्ट सिटी पर आधारित कार्यशाला संभवतः पहली बार किसी विश्वविद्यलाय द्वारा आयोजित करने की पहल की जा रही है। इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्लानर अपने व्याख्यानों से न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों को लाभांन्वित करेंगे बल्कि इस आयोजन का उद्देश्य स्मार्ट सिटी की अवधारणा को आम आदमी भी समझ सके इसका प्रयत्न किया गया है।
विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पी.के. मजूमदार ने अवगत कराया है कि 10 सितम्बर 2016 को डाॅ. भावेश पटेल, अदानी ग्रुप अहमदाबाद स्मार्ट सिटी की अधोसंरचना एवं प्रबंधन, अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के जी.एम. के व्याख्यान का प्रस्तुतीकरण वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा होगा इसी तरह दिनांक 11 को डाॅ. ए.के. केशरी (प्रो. आई.आई.टी. दिल्ली) वेस्ट मैनेंजमेंट इन स्मार्ट सिटी पर, डाॅ. यू.सी. चैबे (आई.आई.टी. रूढ़की) वाॅटर सप्लाई एण्ड ड्रैनेस इन स्मार्ट सिटी, डाॅ. के.व्ही. जार्ज (नीरी नागपुर) एयर पल्यूशन कन्ट्रोल इन स्मार्ट सिटी, इंजीनियर एम.के. भण्डारी (बडोदरा म्यूनिसपल कार्पोरेशन) रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट सिटी बडोदरा विषय पर सारगर्भित उद्बोधन देंगें।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सतना स्मार्ट सिटी की अवधारणा से जुड़े हुए इंजीनियर्स, नगर निगम, अर्किटेक्ट, प्लानर एवं बिल्डर्स तथा इस विषय पर रूचि रखने वाले गणमान्य नागरिको को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।