सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्तरोत्तर विकास के लिये कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय करार किये हैं जिसका फायदा एकेएसयू में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलने लगा है। इन महत्वपूर्ण करारों में से जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड, आयशर मोटर्स जैसी कंपनी से एमओयू कर विश्वविद्यालय ने विंध्य रीजन को स्किल ड्रायवर्स तथा मैकेनिक्स तैयार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया। लंदन स्कूल आॅफ ट्रेनिंग सेयूनिवर्सिटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लंदन स्कूल आॅफ ट्रेनिंग के वैश्विक अनुभवी प्रोफेशनल्स, प्रेक्टिशनर्स के साथ ग्लोबलाइजेशन की जरूरतों के हिसाब से विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान करने में सहायक होगा।एग्रोलाइनेज जारा गोसा स्पेन की कंपनी के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी का पूर्व अनुबंधित एमओयू एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियां देने में सहायक है।एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कानपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों के लिये कॅरियर कोचिंग, मशीनों की एडवांस टेक्नालाॅजी एवं एक्सपोजर के द्वार खोले गए।एलिल लाइफ साइंस , यूनिवर्सिटी आॅॅफ मेडिसिन मैगवे म्यांमार,लिंकन यूनिवर्सिटी मलेशिया,नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन,बाॅयोडायवर्सिटी कनजर्वेशन एण्ड रूलर बाॅयोटेक्नालाॅजी सेंटर,3बी ब्लैकबाॅयोटेक स्पेन इंडिया लि. ,ममता एनर्जी,,यूनिवर्सिटी आॅफ मैरिबर साॅलवेनिया ,लंदन एज्यूकेटर्स लंदन यूके,जी बंग्लादेश ढ़का ,प्रियम्बदा बिड़ला कैंसर हास्पिटल  सतना म.प्र. के साथ करार कर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के कॅरियर के लिये नये आयाम खोले हैं।इस दिशा मे और कई करार पाइपलाइन मे हैं ।b2ap3_thumbnail_unnamed_20140912-090828_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20140912-090827_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20140912-090826_1.jpg