सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र एन.सी.सी.बी.एम में
एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसिया के सबसे बडे आर. एण्ड डी. आर्ग. ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’के टेªनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि प्रारंभिक उदबोधन मे ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, प्रमुख एस अग्रवाल ने क्लिंकर के बारे मे जानकारी दी । एकेएस के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।