b2ap3_thumbnail_vye1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना में गांधी जयंती के अवसर पर गाॅधी जयंती सप्ताह मनाया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी पर स्पीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  उसमें 300 स्टूडेन्ट्स शामिल हुए।  गांधी जन्म महोत्वस सप्ताह के अवसर पर सीएस के 23 और आईटी के 17 विद्यार्थियों ने स्पीच में पार्टीसिपेशन किया। स्पीच के पूर्व गांधीजी के जीवन पर आधारित पिक्चर दिखाई गई । व्यंकट क्रमांक 1 के विद्यार्थियों ने वि.वि. में आकर वि.वि. की समस्त जानकारियां प्राप्त कीं। एज्युकेशनल विजिट के दौरान गवर्नमेंट एक्सिलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल व्यंकट 1 के 300 विद्यार्थियों ने वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, अखिलेश ए. वाऊ के व्याख्यान से मार्गदर्शन और  एज्युकेशनल जानकारियां प्राप्त कीं। स्पीच प्रतियोगिता में नेटवर्क सिक्योरिटी के 23 स्टूडेन्ट्स और आईटी के 17 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम विजय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। फैकल्टी अभिषेक पाण्डेय और गुलाब सिंह ने विद्यार्थियों को वि.वि. की विजिट कराई। स्पीच प्रतियोगिता के विजेता अभिमन्यू सिंह, आई.टी., श्रेया त्रिपाठी और सुमित मिश्रा, सेक्युरिटी शामिल रहे।