b2ap3_thumbnail_fw1.jpgb2ap3_thumbnail_fw2.jpgb2ap3_thumbnail_fw3.jpgb2ap3_thumbnail_fw4.jpg

सतना। ए ग्रैण्ड वे टू एण्ड योर स्टडीज स्लोगन के साथ एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सीनियर्स को फेयरवेल दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ सीएस विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देने ओर उन्हे भविष्य की शुभकामना देने के उद्येश्य से किया जा रहा है। फेयरवेल पार्टी में सीएस विभाग के  बी.टेक. आठवे, सिक्स बीसीए, सिक्स बीआईटी, सिक्स एमसीए के सीनियर्स उपस्थित रहेगें। बी.टेक, बीसीए, बीआईटी, एमसीए के जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा की जा रही हैं। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया जाएगा। गीत-संगीत की महफिल खुशी के उल्लास मे ंचार चाॅद लगाएगी। इसी क्रम में चलेगा प्राध्यापको का व्याख्यान और उनकी नेक सलाह जिसमें होगा अपनापन और भावपूर्ण विदाई समारोह। इसी कडी में सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।1 मई को आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टी के कोआर्डिनेटर डाॅ.सुभद्रा शाॅ और हरी मोहन मिश्रा हैं।