सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में ‘‘फार्मेशी विभाग’’ द्वारा “ विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2014 “ के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में फार्मेशी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर कैसे प्राथमिक चिकित्सा की जाती है इसी दिशा मे जागरूकता बढ़ाने व ,प्राथमिक चिकित्सा के समय क्या-क्या करना होता है किस तरह घायलों को बिना साधन के भी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैय्या करा सकते हैं। स्ट्रेक्चर का निर्माण करना विद्यार्थियों को बताया जाएगा। इस कार्यक्रम मे सभी विीाागों के फैकल्टीज उपस्थित रहेंगें।