सतना।नेशनल एम.पी.टेक्निकल एज्यूकेशन एवं समिट 2014 में एक्सीलेन्ट प्रायवेट वि.वि का दर्जा प्राप्त एकेएस यूनिवर्सिटी सतना अपने विद्याथियों के सामाजिक एवं नैतिक शिक्षा के साथ ही आध्यात्मिक एवं सर्वागीण वकास हेतु कटिबद्व रहते हुए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है एकेएस यू.के समाजकार्य विभाग द्वारा ‘‘विश्व बालश्रम निरोधी दिवस’’ के अवसर पर ‘‘समाजिक सुरक्षा का विस्तार, लड़ाकू बालश्रम’’- 2014 थीम पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालश्रम के वैश्विक विस्तार, बाल अवैतनिक घरेलू काम, समाजिक सुरक्षा प्रणालियों एवं बालश्रमिकों की दुर्दशा जैसे संवेदनशील मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में हो रहे बालश्रमिकों की दशा एवं बाल शोषण पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। परिचर्चा में एकेएस विश्वविद्यालय के सभी संकाय के फैकल्टीज एवं विद्यार्थी भाग लेंगें।