एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी एवं एसिस्टेंट प्रो. प्रमोद द्विेदी के साथ एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्वार्थियों ने यूनिवर्सल केबल्स का भ्रमण किया विद्याथर््िायों ने प्रोडक्सन एवं पैकेजिंग के साथ ही फिनिस्ड प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।यूनिवर्सल केबल्स के अधिकारियों से यूनिट की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।