ए.के.एस यूनिवर्सिटी, सतना के विद्यार्थी ने 10000 विद्यार्थीयो के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इंडियन आयल की नेषनल लेवल एज्केषनल स्कालरषिप प्राप्त की है।सौरभ सिहं को 36000 रूपये प्रतिवर्श इंडियन आयल की तरफ से प्रदान किये जायेगे। उनकी इस उपलब्धि पर विष्वविद्यालय प्रबन्धन ने बधाई दी है।
एकेएस यूनिवर्सिटी मेे सभा
समाजिक सोद्येष्सता की दिषा में हमेषा तत्पर ऐ के एस के सभागार में सभी मतदान करें जिससे मजबूत सरकार का निर्माण हो सके और देष तरक्की की राह मे आगे बढे। इस विशय पर सभागार में सभी फैक्लटीज की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सौ फीसदी मतदान करने की चर्चा की गई।