एकेएस वि.वि के एम.बी.ए.मार्केटिग संकाय के विद्यार्थी आशीष सिंह का चयन एकेएस के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन मे एक्सिस बैंक मे बतौर एसि. मैनेजर हुआ है जिसमे विद्यार्थी को साढे तीन लाख सालाना का पैक्ज कंपनी ने आॅफर किया है आशीष ने अपने चयन के लिए एकेएस के शैक्षणिक एवं पै्रक्टिकल ज्ञान को देते हुए बताया कि एकेएस के उच्चतम शिक्षा प्रतिमानो की वजह से उसका सपना पूर्ण हुआ है वि.वि. प्रबंधन ने आशीष को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।