सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना मे विद्यार्थियों के लिये कई मल्टीनेशनल कम्पनियों ने कैरियर ओरिएण्टेड कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किये जिसमें विद्यार्थियों को चयनित किया गया इन कंपनियों में एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, प्राब्गाइड प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ,क्रास्टप्रापमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गाँव) दिल्ली ‘मुम्बई बेस्ड कम्पनी लक्ष्मीश्री,स्पीडसल्यूशन्स,बजाज कैपिटल ,.रिलायंस टेलीकाॅम,एएडीईसीओ,एक्सिसबैंक, आर्टेच, मदुरा गारमेन्ट्स, बक्सगेनर, गोदरेज, कोेकाकोला,र्शाट्स फाॅर्मेटस, आयशर मोट्र्स, एडिको,वे ट ूकैपिटल जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ शामिल है। देश-विदेश में कार्यरत् इन कंपनियों में एकेएसयू के विद्यार्थी कार्यरत है।