माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने की कार्यक्रम मे शिरकत्

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के माइनिंग डीन डाॅ जी के प्रधान ने ओड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग (आंे.एस.एम.ई) 58वें वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । गौरतलब है कि उड़ीसा के क्योंझार स्थित प्राचीनतम माइनिंग इस्ट्टियूट की विजिट के दौरान एकेएस यूनिवर्सिटी सतना वा उड़ीसा स्कूल आफ माइन्स माइनिंग इंजीनियरिंग के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि माइनिंग के क्षेत्र में ”शेयरिंग आफ नालेज“ की दिशा मे एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थी प्रायोगिक कार्य के लिये उड़ीसा क्योंझार जिले कि इस माइन्स का भ्रमण कर सकेगें विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान उन्नत करने के लिये यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायो के विद्यार्थी नियमतः संबधित क्षेत्रो की विजिट करते है। और ”आन हैण्ड्स प्रैक्टिकल्स“ के माध्यम से विषय मे सरलीकरण एवं स्किल्स मे दक्षता प्राप्त करते हैं।