एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम सगमनिया एवं उसके आसपास के ग्रामों में बृजेन्द्र सिंह द्वारा संचालित तथा बिड़ला विकास द्वारा प्रदान सी.एस.आर. के तहत स्वसहायता समूहों का विस्तृत रूप से अवलोकन किया। अध्ययन के प्रथम दौर में छात्रों के समूह ने शिक्षा ग्रामीण विकास संस्थान के कार्यालय में संस्था के संचालक बृजेन्द्र सिंह तथा बिड़ला विकास में सीएसआर विभाग का भ्रमण किया। बृजेन्द्र सिंह राठौर तथा आशीष तिवारी ने छात्रों को सम्पूर्ण आधारभूत जानकारियां प्रदान कर उनकी उत्सुकता दूर की। अगले चरण में छात्रों ने पास के ग्रामों में स्वसहायता समूहों का अवलोकन किया जिससे उनके द्वारा अगरबत्ती बनाने की गतिविधियों का अवलोकन किया गया । छात्राओं के साथ प्राध्यापक भावना मिश्रा ने अगरबत्ती निर्मित कर व्यवहारिक स्वरूप को जाना। छात्रों ने स्वसहायता समूह के निर्माण व संचालन की भी जानकारी ली। उपरोक्त कार्यक्रम का निर्देशन प्रो. राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया। छात्र समूह में रुचि जैन, रितिका बागची, राजकुमार चैधरी इत्यादि शामिल रहे।